पति की दाढ़ी चुभी तो क्लीन शेव देवर संग भागी बीवी, पति ने बोला तीन तलाक 

  • [By: Meerut Desk || 2025-05-01 16:48 IST
पति की दाढ़ी चुभी तो क्लीन शेव देवर संग भागी बीवी, पति ने बोला तीन तलाक 

मेरठ। जनपद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक महिला की शादी एक लंबी दाड़ी वाले व्यक्ति से हो गई। लेकिन पत्नी को पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई और एक रात में वह अपने क्लीन-शेव देवर के साथ घर से भाग गई। 

क्या है मामला: जनपद के थाना लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात माह पूर्व इंचौली निवासी युवती से हुआ था। निकाह के बाद पत्नी ने अपने मौलाना पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वालेलोग पसंद नहीं हैं। उसकी दाढ़ी चुभती है। लेकिन पति ने विरोध किया तो महिला ने कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया है। लेकिन मौलाना ने अपनी दाढ़ी काटने से साफ मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस पर मौलाना की पत्नी अपने क्लीन-शेव देवर के साथ फरार हो गई। इस पर मौलाना ने पुलिस में अपनी पत्नी की गुमगुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी और उसके देवर की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। पुलिस ने महिला और उसके परिजनों पर वापस मेरठ आने का दबाव बनाया।

बुधवार शाम मौलाना की पत्नी अपने देवर के साथ घर पहुंच गई। उसके परिजन भी उज्जवल गार्डन आ गए। यहां पर दोनों पक्ष में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौलाना, उसकी पत्नी और भाई को थाने ले आई। परिजन भी थाने पहुंच गए। मौलाना ने अपनी पत्नी को तलाक देने की धमकी दी, जिसके बाद महिला ने 2.50 लाख रुपये की रकम की मांग की। मौलाना ने पत्नी सेकहा कि यदि वह माफी मांग ले तो उसे घर साथ ले जाएगा। महिला नहीं मानी और पति के साथ रहने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद मौलाना ने थाने के गेट पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। 

मौलाना की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर लगाएं। मौलाना की पत्नी ने पुलिस के सामने पति पर यातनाएं देने, मारपीट करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोप लगाया। पत्नी ने बताया कि उसका पति नपुंसक है। इस संबंध में परिजनों से शिकायत की थी। बाद में समझौता करा दिया गया था। इसी के चलते देवर के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बताया कि पति ने दाढ़ी वाला आरोप फर्जी लगाया है। 

इस प्रकरण पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया, महिला अपने देवर के साथ घर छोड़कर गई थी। बुधवार को महिला और उसका देवर वापस आ गए। दोनों पक्ष में फिलहाल बातचीत के बाद समझौता हुआ है। कोई शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।

SEARCH

RELATED TOPICS