एंटी-करप्शन टीम ने दो बाबुओं को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया 

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-29 16:21 IST
एंटी-करप्शन टीम ने दो बाबुओं को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया 

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर हापुड़ में एंटी-करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोर बाबुओं को रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। 

दरअसल आज सुबह बीएसए कार्यालय के बाहर चाय की दुकान से दो बाबुओं को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बाबू ने ये रिश्वत स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए मांगी थी। मेरठ से आई एंटी-करप्शन की टीम ने बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। थाना देहात में टीम बाबुओं को लेकर पहुंची और पूछताछ में जुट गई। एंटी-करप्शन टीम के निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र
के शिवालिक ग्रीन निवासी सुकुमार पहाड़ी ने तीन दिन पहले उनसे शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनका पिलखुवा में भविष्य पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल है।

स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण होना है। इसके लिए उन्होंने बीएससी विभाग में संपर्क किया था। जहां उनकी मुलाकात बीसीए विभाग में तैनात कनिष्क सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदाकर्मी निखिल शर्मा से हुई थीं। जिसके बदले 70 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर उनको पकड़ने की योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह निरीक्षक मयंक अरोड़ा, योगेंद्र धामा, कृष्ण अवतार सिंह, उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, राहुल देव तोमर, जसवीर सिंह समेत बीस सदस्यों की टीम पहुंची। इसके बाद दोनों को चाय की दुकान से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

SEARCH

RELATED TOPICS