पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की हत्या, बचने के लिए सांप से डसवाया, दोनों गए जेल  

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-18 17:07 IST

मेरठ। मुस्कान और साहिल ने प्रेमिका के पति को काटकर नील ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था। ऐसा ही और मामला जनपद में घटित हुआ है। एक और पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों ने मौत की वजह को सर्प दंश दर्शाने के लिए एक सपेरे से एक हजार रूपये में सांप भी ख़रीदा। लेकिन सारी होशियारी और नौटंकी काम नहीं आई और दोनों जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गए। 

दरअसल पत्नी रविता (27 वर्ष) ने अपने सो रहे पति का मुंह दबाया और उसके प्रेमी अमरदीप (19 वर्ष) ने उसका गला दबाया जिससे रविता के पति अमित की मौत हो गई। उसके बाद सुनियोजित षड्यंत्र के अनुसार अमित की हत्या करने के बाद पत्नी रविता ने उसके बिस्तर पर जहरीला सांप रख दिया। जहरीले सांप ने मर चुके अमित को दस बार काटा भी था। 

जहरीला सांप रखने से पहले मुस्कान-साहिल-सौरभ की तरह रविता और उसके आशिक ने अमित को बेहोश किया। इसके बाद पत्नी रविता ने उसका मुंह दबाया ताकि उसकी चीख बाहर तक न जाए और प्रेमी अमरदीप ने गला घोंट दिया। फिर सांप को रखकर कंबल से ढंक दिया। सुबह सभी ने अमित के शव के बगल में सांप को बैठा देखा। अगर पोस्टमार्टम न होता तो इतनी खौफनाक हत्या का पता भी नहीं चलता। पत्नी रविता को इस तरह से हत्या और साजिश का आइडिया पुरानी हिंदी फिल्मों से आया था।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रविता ने सांप से कटवाने और और अपने अमित की हत्या की साजिश रची थी। इलाके में सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए यह प्लान बनाया था। जब परिजनों ने पोस्टमार्टम की बात कही तो रविता ने हंगामा कर दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं होने देगी। हंगामा बढ़ा तो परिजनों ने रविता को यह कहकर शांत करा दिया कि पोस्टमार्टम नहीं करा रहे। हालांकि शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंच गए और मामला खुला गया।

सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि रविता को रील बनाने और फिल्में देखने का शौक है। पूछताछ में रविता ने बताया कि उसने कुछ पुरानी फिल्में देखी थी, जिसमें सांप से कटवाकर हत्या कराई जाती है। रविता ने बताया आसपास के इलाके में कई बार सांप घरों में निकलने और लोगों को काटने की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए उसने सांप से अपने पति अमित को कटवाने की साजिश रची। सीओ ने बताया कि उसके प्रेमी अमरदीप ने प्रीतमनाथ निवासी महमूदपुर से मदद मांगी और सांप लाने को कहा। प्रीतमनाथ ने गांव निवासी कृष्णनाथ से एक हजार रूपये में एक जहरीला सांप खरीद लिया और उसे थैले में डालकर बहसूमा में अमरदीप को दिया था। पुलिस ने सांप बेचने वाले सपेरे कृष्णनाथ और सांप अमरदीप को देने वाले प्रीतमनाथ को हिरासत में लिया है। वहीं घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS