डॉक्टर पति की हत्या, किसी और को मृतक की फ़र्जी पत्नी बना बेची एक करोड़ की जमीन

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-12 15:54 IST
डॉक्टर पति की हत्या, किसी और को मृतक की फ़र्जी पत्नी बना बेची एक करोड़ की जमीन

प्रयागराज: जनपद में डॉ. एके बंसल की हत्या के बाद भूमाफियाओं ने उनकी एक करोड़ रूपये से अधिक की जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेच दी। जमीन की रजिस्ट्री के लिए डॉ. एके बंसल का आधारकार्ड का इस्तेमाल किया गया, तो दूसरी ओर एक महिला को डॉ. वंदना बंसल बनाकर हस्ताक्षर करा दिए।

जमीन की रजिस्ट्री के लिए डॉ. एके बंसल का आधारकार्ड का प्रयोग किया गया। साथ ही एक अन्य महिला को मृतक की पत्नी डॉ. वंदना बंसल बनाकर हस्ताक्षर करा दिए। इस फर्जीवाड़ा की जानकारी मिलने पर डॉ. वंदना बंसल ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। एसीपी मेजा मामले की जांच कर रहे हैं। डॉ. वंदना बंसल के शिकायती पत्र के अनुसार मेजा तहसील के देवरी गांव में उनके पति डॉ एके बंसल के नाम पर जमीन थी।

उस जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। डॉ एके बंसल की हत्या के बाद भूमाफियाओं ने फर्जीवाड़ा कर पह जमीन बेच दी। 23 फरवरी 2022 को कुछ लोगों ने तहसील मे जा उपनिबंधक कार्यालय में पंजीकृत बैनामा कर दिया। जब इस फर्जीवाड़ा की जानकारी डॉ. वंदना बंसल को हुई तो उन्होंने तहसील मे जा से खतौनी लेकर देखा, तो पता चला कि उनकी जमीन फर्जी तरीके से बेची जा चुकी है। जमीन खरीदने और बेचने वालों की मिलीभगत से यह खेल किया गया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस ने इस प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।

SEARCH

RELATED TOPICS