बिना मान्यता चल रहे मदरसे सील, अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर

  • [By: Lucknow Desk || 2025-05-02 18:05 IST
बिना मान्यता चल रहे मदरसे सील, अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर

लखनऊ। सूबे में बाबा का बुलडोज़र फिर एक्शन में आ गया है। अब प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ और तेज कर दी गई है। एक दर्जन से अधिक टीमों ने कई मदरसों को सील किया। इसके साथ अवैध निर्माण पर योगी सरकार का बुलडोजर चला।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर अपनी फॉर्म में आ गए है। योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ और तेज कर दी गई है। यूपी पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों ने कई मदरसों को सील किया। इसके साथी 12 मदरसों को नोटिस दी गई। वहीं अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

योगी सरकार द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में श्रावस्ती में पांच मदरसों को सील किया गया। यहां अब तक 41 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। नेपाल सीमा से 15 किमी. के दायरे में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाए गए। गुरुवार को आठ अतिक्रमण गिराए गए। रोशनगढ़ व भिनगा में कार्रवाई की गई। बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया। तीन मजारों से अवैध कब्जे हटाये गए है। इसके साथ ही पांच मदरसे को नोटिस दिया गया। मानकों के विपरीत 20 मदरसे चलते मिले। इन सभी मदरसों पर एक्शन लेते हुए इन सभी मदरसों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।

दो मदरसों को सात दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। बहराइच की तहसील नानपारा और मिहींपुरवा मेंचार-चार अतिक्रमण हटवाए गए। सिद्धार्थनगर में 17 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इसमें तीन मस्जिद और 14 मदरसे हैं। पीलीभीत में भी कई जगह कार्रवाई की गई। शुक्रवार को भी भारी पुलिस बल के साथ इन जिलों में ही बचे रहे गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

SEARCH

RELATED TOPICS