सहारनपुर में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-29 16:35 IST
सहारनपुर में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार

सहारनपुर। सोमवार को जिले की तहसील रामपुर मनिहारान के संग्रह अनुभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी-करप्शन) टीम ने पांच हजार रुपयेकी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी लिपिक किसान से जमीन के कागजतों से ऋण हटाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। वरिष्ठ लिपिक को एंटी-करप्शन की टीम पकड़कर कोतवाली सदर बाजार लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया। एंटी-करप्शन थाने के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि थाना नानौता के गांव काशीपुर निवासी डॉ. अरुण कुमार और उनके पिता रामवीर सिंह किसान हैं।

रामवीर ने पंजाब नेशनल बैंक से 18.50 लाख रुपयेका लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुका दिया था। इसके पश्चात बैंक से एनओसी मिल गई थी, लेकिन जमीन की खतौनी और कागजातों में ऋण दर्जथा। इसे लेकर डॉ. अरुण कुमार तहसील रामपुर मनिहारान के संग्रह अनुभाग में पहुंचे और एनओसी दिखाई। आरोप है कि यहां तैनात वरिष्ठ लिपिक दुर्गाप्रसाद कपिल निवासी मोहल्ला सूर्य विहार प्रद्युमनगर ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत डॉ. अरुण कुमार ने एंटी-करप्शन थाने में की। इसके बाद एंटी-करप्शन की टीम ने जांच शुरू कर दी। सोमवार को टीम ने तहसील रामपुर मनिहारान के संग्रह अनुभाग से वरिष्ठ लिपिक को दुर्गाप्रसाद कपिल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

SEARCH

RELATED TOPICS